*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

देवभूमि में लगातार हो रही मौतें, अब इस बड़े नेता के बेटे का शव होटल से मिला

देहरादूनः देवभूमि में लगातार हो रही वारदातों से कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली और अपराधियों के बुलंद हो रहे हौसलों सवालों के घेरे में है। राजधानी देहरादून में ही दो दिन में चार मौतें हो चुकी हैं। आज आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव राजपुर थाना के जाखन इलाके के रोजवुड होटल से मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने देर रात होटल में कमरा बुक करवाया था। इसके बाद आज परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि बेटा फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि युवक जाखन के रोजवुड होटल में ठहरा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस टीम ने होटल कर्मियों से किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा गया तो युवक के कपड़े उल्टी से लथपथ पड़े थे और उसकी मौत हो चुकी थी। एसओ राजपुर के अनुसार प्रथमदृष्ट्या मामला ओवर ड्रिकिंग के बाद ज्यादा उल्टी होने या फिर दिल का दौरा पड़ना लगा रहा है। युवक की मौत भी इसी से संभावित है। एसओ राजपुर ने बताया कि युवक सिकंदर कलेर उम्र करीब 25 साल के शव को फिलहाल कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

देवभूमि में लगातार बढ़ रही वारदातों से पुलिस की नींद भी उड़ रही है। दो दिन से ही राज्य में पांच लोगों की किसी न किसी कारण से हत्या हो चुकी है। इससे पुलिस की सतर्कता और कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ये वारदातें कहीं न कहीं देवभूमि को दानव भूमि की ओर ले जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button