*****

*****

आस-पड़ोसस्वास्थ्यहिमाचल

कोविड वैक्सीनेशन में हिमाचल देशभर में अव्वल, सभी को लगी पहली डोज

देश में अभी सिर्फ 48 फीसदी लोगों को ही पहला टीका लग पाया

शिमलाः कोरोना महामारी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के मामले में हिमाचल प्रदेश देशभर में नंबर एक पर पहुंच गया है। राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

वहीं, पूरे देश में अभी सिर्फ 48 फीसदी लोगों को ही पहला टीका लग पाया है। कोविड टीकाकरण में हिमाचल के आसपास कोई भी राज्य नहीं दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त तक 99.4 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में 18 साल से अधिक आयु के लोगों की 54 लाख 22 हजार आबादी दर्ज है। इनमें 53 लाख 91 हजार 236 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहली डोज लगाई जा चुकी है। देश में 18 साल से अधिक आयु की कुल आबादी 94 करोड़ एक लाख 87 हजार मौजूद है। इनमें से अभी तक 45 करोड़ 18 लाख चार हजार 528 लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है। इसकी कुल प्रतिशतता 48.1 फीसदी है। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में अभी 40 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है। यहां पर 22 करोड़ सात लाख 37 हजार की आबादी को वैक्सीन लगनी है, लेकिन अभी तक यहां पर नौ करोड़ 29 लाख एक हजार 146 को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है।

वहीं, पंजाब राज्य देशभर में 19वें पायदान पर है। वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड दूसरे पायदान पर है। इस राज्य में 73 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। कुल 80 लाख 60 हजार का लक्ष्य है, 58 लाख 84 हजार वैक्सीनेट हो चुके हैं। इसी तरह केरल की 71 फीसदी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। गुजरात में 66 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। असम में 62 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 61.5 , मध्य प्रदेश में 61.1, देश की राजधानी दिल्ली में 58.6 फीसदी, राजस्थान में 58.5 प्रतिशत, कर्नाटक में 57.9 फीसदी, हरियाणा में 54.2 फीसदी, ओडिशा में 50, छत्तीसगढ़ में 49.2, आंध्र प्रदेश में 49.1 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके मुकाबले वैक्सीनेशन ड्राइव में सबसे कमजोर चल रहे देश के आठ राज्यों को केंद्र सरकार ने अलर्ट पर रखा है। इन राज्यों में तेलंगाना में 45.3 फीसदी लोग ही वैक्सीनेट हुए हैं। महाराष्ट्र में 42.7 फीसदी, पंजाब में 40.9 फीसदी, तमिलनाडु में 40.1, झारखंड में 37.5, बिहार में 36.9, उत्तर प्रदेश में 36.2 और पश्चिम बंगाल में केवल 36.2 लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है।

राज्य वैक्सीन की पहली डोज

उत्तराखंड 73 फीसदी

हिमाचल 99.4 फीसदी

केरल 71 फीसदी

गुजरात 66 फीसदी

असम 62 फीसदी

जम्मू-कश्मीर 61.5 फीसदी

मध्य प्रदेश 61.1 फीसदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button