काबुल में सिलसिलेवार हमलों में 103 लोगों की मौत, 1338 घायल
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में 1338 लोग घायल हुए हैं। अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक विस्फोटों में 60 लोग मारे गए हैं, जबकि दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में आतंकवादी हमलों में कम से कम 103 लोग मारे गये हैं, जिनमें 90 अफगान नागरिक और 13 अमरीकी सैनिक शामिल हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे और उसके बाहरी इलाके को लक्ष्य कर कम से कम चार विस्फोट किए गए। इस्लामिक स्टेट-खुरासान आतंकवादी समूह ने कथित तौर पर हमलों की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान में आतंकवादियों का कहर जारी है। शक्तिशाली देश अमेरिका भी इसका मुंहतोड़ जवाब देने की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है। यहां अमरीकी सैनिक अपनी जान बचाने के लिए ही जूझ रहे हैं। आतंकियों के कहर से हर कोई सहमा हुआ है।