Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (DPL) का आगाज, CM 11 और IFS 11 के बीच हुआ मुकाबला

  • खिलाड़ियों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा की भावना तो सामने आएंगी नई प्रतिभाएं-रेखा आर्या
  • डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022(D. P. L.) का खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ
  • ऐसे आयोजन से हमारे अधिकारी स्वयं को रख सकते हैं फिट और रहेंगे तनाव मुक्त -रेखा आर्या
  • C.M.-11 और I.F.S.-11 के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (DPL) का आगाज, CM 11 और IFS 11 के बीच हुआ मुकाबला: देहरादून, ब्यूरो। आज 5 नवंबर को डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022(D. P. L.)” का खेल मंत्री रेखा आर्या और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। यह मैच रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले गये। यह मैच C.M.-11 और I.F.S.-11 की टीमों के मध्य आयोजित हुए जिसमें C. M.-11 के कप्तान ब्रजेश संत और I. F. S.-11 के कप्तान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे।

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (DPL) का आगाज, CM 11 और IFS 11 के बीच हुआ मुकाबला: देहरादून, ब्यूरो। आज 5 नवंबर को डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित "डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि ऐसे खेल के आयोजनों से कहीं न कहीं एक ओर जहाँ लोगो को मनोरंजक मैच देखने का मौका मिलता है तो वहीं हमारे अधिकारियो, कर्मचारियों को अपने कामकाज के आलावा ऐसे मौके बहुत कम मिलते है लेकिन ऐसे आयोजन से हमारे अधिकारी व कर्मचारी स्वयं को फिट रखने के साथ ही तनाव मुक्त भी रहेंगे।

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (DPL) का आगाज, CM 11 और IFS 11 के बीच हुआ मुकाबला: देहरादून, ब्यूरो। आज 5 नवंबर को डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित "डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज गांवों से खूब प्रतिभाएं निकल रही हैं। क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए बेहतरीन मौका मिले इसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत है, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज खेल विभाग द्वारा राज्य के खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही हैं, खेल मंत्री ने सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील भी की।

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (DPL) का आगाज, CM 11 और IFS 11 के बीच हुआ मुकाबला: देहरादून, ब्यूरो। आज 5 नवंबर को डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित "डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी तो नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।खेलने से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवा की पूंजी होती है। साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर मैच कमिश्नर श्री अनिल नेगी जी, अध्यक्ष श्री राकेश जोशी जी, सचिव श्री किरण सिंह जी, संयोजक/संचालक श्री प्रवेश सेमवाल जी सहित कार्यक्रम के पदाधिकारी और खिलाडी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button