Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

56वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल चैंपियनशिप: उत्तराखण्ड की जूनियर बालिकाओं की टीम बनी उप विजेता

56वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल चैंपियनशिप: उत्तराखण्ड की जूनियर बालिकाओं की टीम बनी उप विजेता; देहरादून, ब्यूरो। 7 सितंबर से बैंगलोर में आयोजित इंटर स्टेट – इंटर ज़ोनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम ने पहली बार फाइनल में पहुँचकर इतिहास रच दिया । उत्तराखण्ड की टीम उपविजेता बनी । उत्तराखण्ड की टीम ने सेमी फाइनल में आंध्र प्रदेश की सशक्त टीम को २-० से पराजित किया । एकल में देहरादून , उत्तराखण्ड की अनुष्का जुयाल ने आंध्र प्रदेश की सूर्या चामरी को १६-२१,२१-१९ व २१-१७ से हराया था

युगल में अलमोड़ा , उत्तराखण्ड की बहनों की जोड़ी मनसा व गायत्री ने सीधे सेटों में आंध्र प्रदेश की जोड़ी सूर्या चामरी व रश्मिता को २१-१५ व २३-२१ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में उत्तराखंड की टक्कर हरियाणा से हुई । फाइनल में उत्तराखंड को ०-२ से हार का शामना करना पड़ा ।

एकल में अनुष्का जुयाल को हरियाणा की उन्नति हुड्डा से १२-२१ व १४-२१ से हार का शामना करना पड़ा ।
युगल में मनसा व गायत्री की जोड़ी को हरियाणा की जोड़ी उन्नति हुड्डा व अनमोल से तीन सेटों में २५-२३,१४-२१ व १२-२१ से हार का शामना करना पड़ा । उत्तराखण्ड की टीम में मनसा रावत , अनुष्का जुयाल, गायत्री रावत , कनिष्का काण्डपाल, लावनीया कार्की, कनक कालाकोटी , दक्षिता जोशी थी । उत्तराखण्ड की टीम ने कलकत्ता में ईस्ट जोन टीम चैंपियनशिप जीत कर राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था ।

56वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल चैंपियनशिप: उत्तराखण्ड की जूनियर बालिकाओं की टीम बनी उप विजेता

आज से व्यक्तिगत प्रतियोगिता शुरू होंगी ।
टीम के साथ उत्तराखण्ड बैडमिंटन के चीफ़ कोच डी के सेन व लोकेश नेगी थे तथा मैनेजर के रूप में रमा रावत थी । चीफ़ कोच डी के सेन का कहना है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास बनाया है ।

उत्तराखण्ड बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने कहा उत्तराखण्ड जूनियर बालिकाओं कि ऐतिहासिक सफलता पर टीम को सम्मानित किया जाएगा । उत्तराखण्ड टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष से अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों , कोच डी के सेन , लोकेश नेगी व मैनेजर रमा रावत को बधाई प्रेषित की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button