ABVP ने राजधानी दून में आयोजित किया महानगर छात्र सम्मेलन, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी; देहरादून, ब्यूरो। विगत 11 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP की ओर से महानगर छात्र सम्मेलन का आयोजन नगर निगम टाउन हॉल में किया गया। इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पायल महानगर सहमंत्री साक्षी त्यागी मंच पर रहे ।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा जी द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों में सेवा भाव से लेकर राष्ट्र समर्पण की भावना जगाती है, छात्र हितों के लिए सदा समर्पित संगठन है जो भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ता है, देश के लिए जीना सिखाता है ।
डॉ ममता सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की राह सुगम बनाती है जहां एक ओर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निर्वहन कैसे हो, ये सीखते हैं। साथ ही भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव भाव जागरण का कार्य भी परिषद करती आयी है।
डॉ कौशल कुमार चुनाव अधिकारी ने महानगर अध्यक्ष डॉ जे.एस. रौथाण व महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल तथा महानगर उपाध्यक्ष डॉ मोहित बडोनी, डॉ रूप किशोर शर्मा, डॉ शुमंगल सिंह को नियुक्त किया गया। जिसमें रायपुर नगर मंत्री किरन कोठारी, राजपुर नगर मंत्री अर्पित गोस्वामी, प्रेमनगर नगर मंत्री जिसान, बालावाला नगर मंत्री सचिन नेगी, सहमंत्री सागर, तनमय, बंजारावाला नगर मंत्री अमन नगर इकाई गठन हुआ। डीएवी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अलंकृत सेमवाल व मंत्री विकास टम्टा, एसजीआरआर इकाई अध्यक्ष रितिक रावत व मंत्री आकाश सिंह डी बी एस महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष धीरज कुमार व मंत्री अंशुमन निराला। एम के पी महाविद्यालय अध्यक्ष शालिनी बिष्ट व मंत्री वंशिका राणा। राजकीय महाविद्यालय सिद्धुवाला इकाई अध्यक्ष अजीत चौहान व मंत्री साधना रतूड़ी। राजकीय महाविद्यालय मालदेवता साधना रावत व मंत्री प्रदीप उनियाल बने ।
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री विक्रम पासवान जी से प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, कंचन पंवार, विभाग सयोंजक सूरज नेगी, ओसिन, चंदन नेगी, पार्थ जुयाल, नवदीप राणा आदि उपस्थित रहे।