भेड़पालक का शव लेकर गांव पहुंचे लापता 12 ग्रामीण, कल होगा शव का पोस्टमार्टम…
देहरादून/पुरोला: उत्तरकाशी की मोरी तहसील के फिताड़ी गांव में ठाकुर सिंह राणा की बकरियां चराने वाले भेड़ पालक की 2 दिन पहले मौत हो गई थी। फिताड़ी गांव के 12 लोग भेड़ पालक बिरस्तू लाल उम्र 45 साल को ढूंढने जंगल गए थे। ग्रामीणों के साथ एसडीआरएफ जवान और राजस्व विभाग की टीम भी गई थी। कल उनके लापता होने की खबर सामने आई, लेकिन आज बुधवार को फिताड़ी गांव के सभी 12 लोग और एसडीआरएफ की टीम भीतरी निवासी बिरस्तु लाल के शव के साथ वापस फिताड़ी गांव पहुंच गए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिरस्तु लाल भीतरी गांव के ठाकुर सिंह राणा की भेड़ बकरियां चुगाता था। 2 दिन पहले ही सूचना मिली की उसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई है।
इसके बाद फिताड़ी गांव के करीब 12 लोग विस्तू लाल को निवासी भीतरी को ढूंढने जंगल की तरफ गए थे। आज बुधवार को सभी ग्रामीण और एसडीआरएफ जवान वापस लौट आए हैं। साथ ही शव को भी अपने साथ लेकर आए हैं। वहीं, जानकारी के अनुसार वीरवार को बिरस्तु लाल के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकता है।