_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
उत्तराखंडविविध

मोरी के जखोल गांव में लगाया शिविर, दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

  • सुदूरवर्ती मोरी में समाज कल्याण विभाग ने लगाया शिविर, सरकारी महत्वकांक्षी योजनाओं की दी जानकारी

मोरी/उत्तरकाशी: मोरी विकास खंड के जखोल गांव में बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। पेंशन प्रकरणों के साथ ही किसान,बागवान व पशुपालकों को भी लाभान्वित किया गया।

शिविर में 31 वृद्धा पेंशन फार्म वितरित किये जाने के साथ ही 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुयेl वहीं किसान पेंशन के 39 आवेदन पत्र वितरित किए गए तथा 14 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह विधवा पेंशन के 12 परित्यक्ता पेंशन के 03 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांग पेंशन 03 आवेदन प्राप्त हुए, 0-18 वर्ष के भत्ता पोषण के 2 आवेदन प्राप्त हुए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ 03, शादी अनुदान 02, तिलू रौतेली पेंशन 03 आवेदन प्राप्त हुए।स्वरोजगार योजना के 3 आवेदन प्राप्त हुए। यूडीआईडी कार्ड कुल 15 बनाए गए l सभी पेंशन प्रकरण के कुल 199 आवेदन पत्र वितरित किए गये l जिसमें 57 आवेदन प्राप्त हुये l

 

शिविर में पूर्ति विभाग द्वारा 35 राशनकार्ड ऑनलाइन किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 56 पशुपालकों को लाभान्वित किया। इसके अतिरिक्त 198 पशुओं का उपचार भी किया गया। कृषि विभाग द्वारा 75 कृषि यंत्र किसानों को वितरित किए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 65 फार्म वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही 30 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए। उद्यान विभाग द्वारा 30 किसान/बागवानों को आवश्यक दवाई व रासायन वितरित की। पंचायती राज विभाग द्वारा एक जन्म व एक मृत्यु प्रमाण के साथ ही 130 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। राजस्व विभाग द्वारा 23 आय प्रमाण पत्र जारी किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button