श्रीद्धि का हुआ CM खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन, 1 साल तक मिलेगी ये मदद

श्रीद्धि का हुआ मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन, 1 साल तक मिलेगी ये मदद; नैनीताल, ब्यूरो। उत्तराखंड समेत नैनीताल के बैडमिंटन प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डी एस ए बैडमिंटन हाल में प्रशिक्षण ले रही मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की छात्रा श्रीद्धि बिष्ट का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के लिए हुआ है।
बता दें कि अगस्त 2022 में उत्तराखंड शासन द्वारा खेल निदेशालय को पत्र जारी कर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के संबध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें प्रत्येक जनपद से प्रति खेल प्रति अयुवर्ग में 2 बालक व 2 बालिकाओं का चयन विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल योग्यता परीक्षा के निर्धारित चरणों को पार कर किया जाना सुनिश्चित किया गया था। चयन प्रक्रिया 2 चरणों में सम्पन्न होनी थी। ब्लॉक अथवा नगर पालिका स्तर पर उसके उपरांत जिला स्तर पर, जिला स्तर पर मेरिट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को यह छात्रवृत्ति, खेलकिट, ट्रैक सूट एवं खेल संबंधी अन्य उपस्कर प्रदान की जानी है। जिसमे 10,000 रुपए खेल सामग्री हेतु व 2000 प्रति माह 1 वर्ष तक दी जाएग।
श्रीद्धि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, कोच, स्कूल प्रिंसिपल व टीचर्स को दिया।
श्रृद्धि ने बताया कि उन्होंने अपने बैडमिंटन खेल का सफर मात्र 1 वर्ष पूर्व ही सिनियर व कोच गौरव सिंह नयाल के साथ की, और 1 वर्ष का कठिन परिश्रम व सही दिशा में निरंतर प्रयास करने से उनको यह उपलब्धि हासिल हुई है।
कोच गौरव नयाल ने बताया कि नैनीताल में बैडमिंटन पिछले 1 वर्ष से ही शुरू हुआ है, इसके बाबजूद नैनीताल के बच्चे बैडमिंटन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। चाहे वो स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन होना हो, मुख्यमंत्री खिलाड़ी योजना हो या जिला व राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हो, नैनीताल के बैडमिंटन खिलाड़ी अब सभी जगह अपनी पहचान बना रहे है, जिसे उन्हे बहुत ख़ुशी है। श्रीद्धि की इस उपलब्धि पर डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, स्कूल प्रिंसिपल व सभी टीचर्स ने उन्हे शुभकामनाएं दी।