हल्द्वानी: वारदातों के लिए बदनाम हल्द्वानी में करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन विवाद में अज्ञात हमलावर ने पूर्व सैनिक को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से पूर्व सैनिक घायल हो गया। पूर्व सैनिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल में भर्ती कौस्तुभानंद के पैर में गोली लगी है। पुलिस पूछताछ में सेवानिवृत्त सैनिक ने बताया कि वह खाना खाकर लेट गए थे। हमलावर बाहर से आया तो कुत्ता भौंकने लगा। घर के गेट में ताला लग हुआ थ। कुत्ते के भौंकने की आवाज पर बाहर की लाइट जलाई तो हमलावर ने गेट खटखटाया। जब वह गेट के पास जाकर पूछने लगे कि बाहर कौन है तो उसने लोहे के गेट की सूराख में नली लगाकर बाहर से ही गोली चला दी। हमलावर बोला… ले हो गया तेरा काम…!
जानकारी के अनुसार गोरा पड़ाव निवासी पूर्व सैनिक कौस्तुभानंद (58) का रुद्रपुर निवासी ट्रांसपोर्टर से लेनदेन का विवाद था। जिसमें कुल डेढ़ करोड़ रुपये लेनदेन होना था। बेटा पूर्व में ट्रांसपोर्टर के साथ काम कर चुका है। अस्पताल में भर्ती कौस्तुभानंद ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्टर को 20 लाख रुपये दे दिए थे। जबकि उनके बेटे ने भी 53 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। जिसमें अब ट्रांसपोर्टर 80 लाख रुपये बकाया बता रहा था। पीड़ित ने बताया कि वह 10 लाख रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने को कह रहे थे। इस संबंध में उनका कोर्ट केस भी चल रहा है। जिसमें ट्रांसपोर्टर ने देख लेने की धमकी दी थी। घायल ने बताया कि वह हमलावर को पहले से नहीं पहचानते हैं। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात हमलावर के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिजन अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं।