_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्स
Trending

पैरा ओलंपिक बैडमिंटन में उत्तराखंड के मनोज का जलवा, सेमीफाइनल में पहुंचे

देहरादून/हल्द्वानी: Tokyo Olympics… Badminton Player Manoj Sarkar उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। दिव्यांग प्रतिभाएं भी विश्व पटल पर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड की एक प्रतिभा हैं मनोज सरकार। मनोज सरकार ने आज पैरा टोक्यो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए मैच में मनोज ने 28 मिनट में तीन सेट में 2-0 से जीत हासिल की है। मनोज ने इस मैच में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को हराया है। वहीं, कई खेलप्रेमियों और संस्थाओं ने मनोज को जीत और सेमीफाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी है।

आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7ः30 बजे टोक्यो पैरा ओलंपिक में एसएल 3 कैटेगरी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का मुकाबला यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव से हुआ। शुरुआत में मनोज ने चिरकोव से बढ़त ले ली और अंत तक बनाए रखी। वहीं, चिरकोव ने मनोज की बढ़त को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन मनोज के जबरदस्त प्रदर्शन से वह उन्हें नहीं रोक पाए। मनोज ने सटीक ड्रॉप, जबरदस्त स्मैश और बेहतर तालमेल से खेल के पहले 14 मिनट में ही 19-16 की बढ़त बना ली, जो कि मैच के 15वें मिनट में जीत के रूप में 21-16 तक पहुंच गई ।

मनोज के प्रतिद्वंदी चिरकोव ने एक बार तो मैच को 4-4 की बराबरी पर ला खड़ा किया, लेकिन शुक्रवार को मनोज जबरदस्त लय और भरपूर आत्मविश्वास से खेले। खेल के छठे मिनट में यूक्रेन के प्रतिद्वंदी से जो बढ़त हासिल की वह बढ़त मैच के अंत तक बनाए रखी। मैच के सातवें मिनट में मनोज 7-5 से आगे थे। यह बढ़त 11वें मिनट में 16-8 हो गई। मनोज ने लगातार अंक हासिल करते हुए खेल के 13वें मिनट में 21-9 से मैच को जीत लिया। अब मनोज सरकार सेमीफाइनल में अपने दम दिखाएंगे। उनके अच्छे प्रदर्शन से सभी खेलप्रेमियों में उत्साह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button