देहरादून: गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे नथुवावाला का एक 15 वर्षीय किशोर सौंग नदी पार करते हुए बह गया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने देर रात तक इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। वहीं, शुक्रवार सुबह हादसे वाली जगह से करीब एक किलोमीटर दूर किशोर का शव मिला है। अब शव का पोस्टमार्टम कोरोनेशन अस्पताल में करवाया जा रहा है। हालांकि उसके दोस्तों ने कहा है कि वह नदी में बह गया था। फिर भी पुलिस हर पहलु को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस संबंध में एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे मिला। एसडीआरएफ टीम की ओर से आज शुक्रवार सुबह सर्च अभियान शुरू कर दिया था। गुरुवार शाम को सोडा सरोली की तरफ घूमने गए तीन किशोरों में से एक सौंग नदी में पैर फिसलने से बह गया था। देर रात रायपुर थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया। आज सुबह चलाए गए सर्च आॅपरेशन के बाद किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि अमन डिमरी (15) निवासी नथुवावाला देहरादून पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया था। उसके दोस्तों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद अमन के दोनों दोस्त घर लौट गए और उन्होंने घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया। किशोरों के परिजनों ने अमन के परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार में हड़़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी किशोर का पता नहीं लगा। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।