राजधानी दून के कन्या गुरुकुल से दो नाबालिग छात्राएं फरार, पुलिस खोज में जुटी…
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक कन्या गुरुकुल से दो छात्राएं फरार हो गई। प्रधानाचार्य द्रोणस्थली आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय किशनपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर में सूचना दी कि उनके छात्रावास से दो नाबालिक लड़कियां जिनकी आयु क्रमशः 17 वर्ष और 13 वर्ष है। कल रात दिनांक 13 .09.2021 को समय 11:30 बजे रात्रि को बिना बताए कहीं चली गई। जिनको ढूंढने का प्रयास किया गया तो अब तक उनके संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
नाबालिग छात्राओं की गुमशुदगी की सूचना के संदर्भ में तत्काल प्रभाव से थाना राजपुर में दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई। थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व लाभप्रद सूचनाएं संकलित की जा रही है। अभी तक दोनों छात्राओं का कोई पता नहीं चल पाया है।