Accident : यहां तड़के 4 बजे यमुना नदी में गिरा डंपर वाहन, सुनारा गांव के ड्राइवर की मौके पर ही मौत | Pahad Plus
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

Accident : यहां तड़के 4 बजे यमुना नदी में गिरा डंपर वाहन, सुनारा गांव के ड्राइवर की मौके पर ही मौत

  • उत्तरकाशी: नौगांव के पास डंपर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने संयुक्त रेस्क्यू

    ऑपरेशन चलाकर चालक का किया शव बरामद

देहरादून, ब्यूरो। आज 20 अक्टूबर 2025 को पुलिस चौकी नौगांव से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि प्रातः लगभग 4:00 बजे एसडीआरएफ पोस्ट से 05 किलोमीटर दूर नौगांव के पास एक डंपर वाहन (UK 07CD 3406) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस.डी.आर.एफ. टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि यह डंपर वाहन नौगांव के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) सवार था। चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

Tragic accident: A dumper vehicle fell into the Yamuna river here early in the morning, the driver from Sunara village died on the spot.

एस.डी.आर.एफ., फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का शव खाई से निकालकर रोड हैड तक लाया गया। शव को आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान जगदीप रावत पुत्र चैन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम सुनारा, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button