SDRF ने किया इस झील में डूबे युवक का शव बरामद, ऊखीमठ मदमहेश्वर रोड पर यहां हुआ था हादसा

SDRF ने किया इस झील में डूबे युवक का शव बरामद, ऊखीमठ मदमहेश्वर रोड पर यहां हुआ था हादसा
देहरादून/ श्रीनगर, ब्यूरो। 25/10/2025 को डीसीआर रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि ऊखीमठ – मदमहेश्वर रोड पर गोंदार गांव से लगभग 2 किमी पहले एक झील में व्यक्ति डूब गया है।
SDRF recovered the body of a youth who drowned in this lake; the accident took place here on Ukhimath Madmaheshwar Road.
सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से SI भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने तत्परता और कुशलता से खोजबीन कर झील से डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद किया। शव को SDRF और DDRF टीम की सहायता से स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित रूप से रोड हेड तक पहुँचाया गया।
मृतक की पहचान अजय कुमार, पुत्र राजेश कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।







