Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending
उत्तरकाशी की मोरी तहसील के गुराड़ी गांव में भीषण आग, सुबह-सुबह मची अफरा-तफरी
A massive fire broke out in Guradi village of Mori tehsil in Uttarkashi, causing chaos in the early morning.

ब्रेकिंग न्यूज़ / उत्तरकाशी (मोरी)
उत्तरकाशी की मोरी तहसील के गुराड़ी गांव में भीषण आग, सुबह-सुबह मची अफरा-तफरी।
करीब 5:30 बजे लगी आग में तीन आवासीय भवन जलकर पूरी तरह राख।
आग की चपेट में आए 4 गाय, 1 बैल, 7 बकरियां और 1 भेड़ की जलकर मौत।
ग्रामीणों में हड़कंप, आग तेजी से फैलने से भारी नुकसान।
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू, नुकसान का आकलन किया जा रहा।



