ऋण योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, बोले-बैंक अधिकारी लाएं कार्यप्रणाली में सुधार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व पीएमईजीपी की बैठक आयोजित
रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने बैंकों में ऋण हेतु आवेदनों की स्थिति को लेकर बैंक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढवाली, होम स्टे योजना व कृषि के माध्यम से वितरित किए जाने वाले ऋणों की बैंकवार समीक्षा की।
जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समित (डीएलआरसी) की बैठक के दौरान श्री गोयल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं। किसी भी बैंक में ऋण हेतु आवेदनकर्ता को अनावश्यक परेशानियां न हों। साथ ही बैंक द्वारा ऋण योजना के अंतर्गत निर्गत होने वाली सब्सिडी (अनुदान) भी ऋण आवेदनकर्ता को सरलता से उपलब्ध हो सके। उन्होंने अगले माह 4 अक्टूबर तक सभी बैंकों में सरकारी खातों के आंकड़ों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ लंबित प्रकरणों में वास्तविक रूप में की गई सुधार आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, के.वाई.सी., विभिन्न क्षेत्रों में ऋण हेतु आवेदन किए प्रार्थना-पत्र आदि को लेकर संबंधित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एच.सी. हटवाल, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।