रेडक्रास मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन दुबारा चुने गए दीपराज बंगारी
रुद्रप्रयाग: आज दिनांक 27 सितम्बर, 2021 को डीएम रुद्रप्रयाग मनुज गोयल के निर्देशों के क्रम में दीपेन्द्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी, चुनाव अधिकारी रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग की देखरेख में जनपदीय रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग के चुनाव सम्पन्न किये गयेे। रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग के मेनेजिंग कमेटी के चैयरमेन पद पर दीपराज बंगारी को पुनः सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया। मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर बृजभूषण वशिष्ट, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, राज्यप्रतिनिधि मुंशी चैमवाल, सचिव जसपाल भारती को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त रेडक्रास कमेटी की विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त चैयरमेन ने कहा कि रेडक्रास समिति द्वारा विगत कोरोना काल में समिति द्वारा दिन रात कार्य करते हुए, प्रवासी व्यक्तियों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुॅचाने, गरीब निराश्रित व्यक्तियों, मजदूरों को खाद्यान्न आदि की व्यवस्था, कन्टेन्मेन्ट जोनों में कोरोना पॉजेटिव व्यक्तियों की स्वास्थ्य देखरेख व रेडक्रास के माध्यम से विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया तथा नव निर्वाचित समिति द्वारा भविष्य में भी सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया जायेगा। साथ ही सभी सदस्यों को अधिक से अधिक समय रेडक्रास को देने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर बी0के0 शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग, चित्रानन्द्र काला मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग, नन्दन सिंह रजवार जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी रुद्रप्रयाग, शैली प्रजापति जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीमा रावत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रूद्रप्रयाग, सुनीता अरोड़ा, समाज कल्याण अधिकारी रुद्रप्रयाग, सतेन्द्र भण्डारी, सरला खण्डूड़ी, विक्रम कण्डारी, दर्मियान जखववाल, देवेन्द्र खत्री, रविन्द्र तरवाड़ा आदि रेडक्रास के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।