पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण ने किया सीमांत बगोरी गांव का दौरा
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेता और पार्टियां जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं। उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज सीमांत बगोरी गांव का दौरा किया। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी उनके साथ मौजद रहे। ‘गांव-गांव कांग्रेस’ अभियान के तहत आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विधानसभा के सीमांत गांव बगोरी में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ परिचर्चा एवं जनसंपर्क किया। ग्राम भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें पारंपरिक परिधान भेंट कर स्वागत किया।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों के आतिथ्य के लिये धन्यवाद कर कहा कि इस सीमांत गांव बगोरी के ग्रामीणों ने रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान स्थापित किये है, जहां देशध्राज्य की शीर्ष नोकरशाही में इस गांव से अनेकों लोग सेवाएं देते आये है। वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में भेड़ पालन, ऊनी वस्त्र एवं उद्यानीकरण में भी अनुकरणीय कार्य किया है।
बगोरी के ग्रामीण इन दिनों कृषि, बागवानी के कार्यों में जुटे है, इस माह के अंत तक पूरा काम निपटाकर शीतकाल के लिए वे वीरपुर डुंडा के लिए रवाना होंगे जहां 6 माह तक वे निवासरत रहेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीण लोगों के साथ पार्टी के वरिष्ठ साथियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर मिशन 2022 के संदर्भ में चर्चा की। भ्रमण के दौरान पिछली सरकार में स्वीकृत सड़क मार्ग के कार्य प्रगति भी स्थानीय ग्रामीण वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से खासा नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ पनप रहे इस आक्रोश से स्पष्ट है कि कांग्रेस अपार समर्थन से जीत दर्ज करेगी। यहां उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक की दमदार कार्यशैली ओर प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रेरित होकर 2022 में पूर्ण समर्थन देने का उद्घोष किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, हरीश नौटियाल, जसपाल नेगी, नारायण सिंह नेगी, चरण राणा, सुरजीत टोलिया, रमेश नेगी, महेश भट्ट, विनोद पंवार, भारत रौतेला, सुशील रौतेला, मनवीर रौतेला सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।