_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडराज-काजसमाज

जो अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा उसका कटे एक माह का वेतन

भटवाड़ी बीडीसी के माध्यम से जायेगा प्रस्ताव, अधिकतर महिला जनप्रतिनिधि रही लोकल वेशभूषा में

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आज मंगलवार को विकासखण्ड सभागार भटवाड़ी में प्रमुख विनीता रावत की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक पिछली कार्यवाही के साथ शुरू की गई जिसमें सभी प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान गैर हाजिर अफसरों को लेकर नाराजगी जताई गई साथ ही इस संबंध में बीडीसी के माध्यम से इन अफसरों और कार्मिकों के वेतन काटने का प्रस्वात लाने की बात भी कही गई।

बीडीसी बैठक में जहाँ प्रमुख के द्वारा शुरुआत में सभी जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया गया और बैठक को आगे बढाया गया जिसमें शुरुआती दौर में उद्यान विभाग के अधिकारी विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ प्रधानों के द्वारा समय से दवाईयां एवं पौधे न मिलने पर रोष जताया और अन्य विभाग जैसे शिक्षा विभाग पर अधिकतर ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा सवाल उठाये गये जिसमें शिक्षक की नियुक्ति से लेकर विद्यालय भवन सुधाीकरण के मामले सामने आये और गोरशाली प्रधान नवीन राणा के द्वारा बताया गया कि गोरसाली इन्टर कालेज में एक नया भवन बने बहुत समय हो गया है। इसमें आजतक विद्यालय के छात्र नही बैठे केवल आवारा गाय का अड्डा बना है। वहीं, ग्राम प्रधान नटीन के द्वारा बन विभाग के द्वारा जगली जानवरों के द्वारा जो क्षेत्र में भालू के हमले से क्षेत्र में घटनाएं हो रही है जिसके लिए विभाग अपने स्तर से जल्द से जल्द कार्यवाही कर लोगों को इस दहशत से निजात दिलाएं वही पीडब्ल्यूडी प्रातिय खण्ड के अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे और लोनिवि भटवाड़ी से सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं रहें बिजली विभाग व जल संस्थान से भी कुछ जनप्रतिनिधि सन्तुष्ट दिखे तो कुछ के द्वारा कुछ कमियाँ बताई गई।

अन्य विभागों के द्वारा भी विभागीय योजनाओं को रखा गया और बीडीसी की बैठक विधिवत रूप से सम्पन्न की गई। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्यालिक राम भटट् एवं मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button