मसूरी रोड पर विशालकाय पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, बाल बाल बचा युवक
मसूरी रोड पर विशालकाय पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, बाल बाल बचा युवक
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून मसूरी रोड पर आज सुबह एक पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर सड़क पर गिर गई इस दौरान एक युवक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया।
आपको बता दें कि मैक्स अस्पताल देहरादून से चंद कदम पहले एक पेड़ की विशालकाय टहनी सड़क पर टूटकर गिर गई। इससे इस चौड़ी रोड पर भी जाम लग गया। पेड़ हटाने से पहले यहां वन साइडेड ट्रैफिक ही चल पा रहा था। पेड़ की विशाल टहनी टूटने के बाद क्षेत्रीय निवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े विशाल पेड़ों की लोपिंग की जाए।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले भी एक मैराथन के दौरान राजपुर रोड एनआईवीएच के पास एक पेड़ अचानक एक छात्र पर गिर गया था, इस हादसे में उक्त बच्चे की मौत हो गयी थी लेकिन ऐसे हादसों से भी वन विभाग और नगर निगम ने कोई कोई सबक नहीं सीखा। राजधानी देहरादून में जगह-जगह ऐसे विशालकाय पेड़ है जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं राजपुर रोड पर सबसे ज्यादा ऐसे गिरासू पेड़ हैं। कई इलाकों में भी वन विभाग और नगर निगम को ऐसे पेड़ों की पहचान कर इनकी समय-समय पर लॉपिंग करनी चाहिए।