हल्द्वानी, उत्तराखंड: उत्तराखंड में हुई आफत की बारिश से जगह-जगह रेलवे ट्रैक उखड़ गए हैं। इससे हल्द्वानी से चलने वाली सभी ट्रेनें फिलहाल कैंसिल कर दी गई है। इससे हल्द्वानी ट्रेन से आने जाने वाले लोग जगह-जगह फंसे हैं। कई लोग काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। कई लोगों को जानकारी नहीं है कि सभी ट्रेनें कैंसिल हो चुकी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुए ही इसका सीधा असर रेलवे संचालन पर भी पड़ा है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को फिलहाल कुछ समय के लिए कैंसिल किया गया है रेलवे ट्रैक बाधित होने की वजह से आज रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन से रवाना नहीं होगी ट्रेनों का संचालन कब से और कैसे शुरू होगा इसमें अभी रेलवे के द्वारा कोई सूचना नहीं आई है। रेलवे की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही समय और रूट तय किया जाएगा, लेकिन फिलहाल काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें रद्द की गई है। जैसे ही हालात सुधरेंगे उसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।