रुद्रपुर पानी-पानी, 12 फीट जल से एसडीआरएफ ने निकाले 80 बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग…
रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड में 3 दिन से लगातार हो रही आफत की बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है। कुमाऊं मंडल में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 35 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर रुद्रपुर की एक कॉलोनी में जलभराव होने से करीब 80 लोग फंस गए थे जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊँ मण्डल में हो रही लगातार वर्ष के दृष्टिगत कमांडेंट SDRF द्वारा SI चन्दन सिंह के हमराह एक टीम को मय राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तुरन्त रुद्रपुर रवाना किया गया था। इस टीम द्वारा आवास विकास चौकी पहुंचते ही सहायक सेनानायक के निकट पर्यवेक्षण में मोर्चा संभाला।
आवास विकास चौकी क्षेत्र में ब्रहस्पति मन्दिर के समीप लगभग 10 से 12 फीट पानी भर गया था। बारिश से हुए इस जलभराव के कारण कई बूढ़े ,महिला व छोटे बच्चे भी फस गए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए राफ्ट की सहायता से 80 लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।