Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

सेलाकुई पुलिस ने 21.85 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर दबोचे….

देहरादून, उत्तराखंड: सेलाकुई पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। दौराने आक्मिक चेकिंग इन्द्रा अम्मा भोजनालय के पास सेलाकुई से अभियुक्तगण गालिब, मुज्जमिल व नाजिम को लगभग 8: 50 रात्रि बजे के आस पास नावक्त मे इंद्रा अम्मा भोजनालय के पास खाली मैदान में खड़े तीन संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो अभियुक्तगण के कब्जे से 21.85 ग्राम अवैध स्मैक तथा 3090/ रुपये नगद स्मैक बिक्री के मौके पर बरामद हुए है।पकडे गये अभियुक्तों से अवैध स्मैक के स्रोतों के विषय में जानकारी की गयी तो अभियुक्त मुजम्मिल ने बताया कि उक्त स्मैक को वह बरेली फतेहगंज से रिफाकत नाम के व्यक्ति से लेकर आये है और उक्त स्मैक को चलते फिरते सिडकुल मे फैक्ट्री वर्करो व मजदूरो तथा स्थानीय व्यक्तियों को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड लिया. अभियुक्तगण से बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे इसकी तस्करी कहां से की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं के सम्बन्ध मे विवेचना की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- गालिब पुत्र स्व ०मीर हसन निवासी लक्ष्मीपुर सहसपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष*

2-मुजम्मिल पुत्र मुख्तियार निवासी नई बस्ती कस्बा थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष*

3-नाजिम पुत्र मुख्तियार निवासी नई बस्ती कस्बा 0थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष*

*हाल पता मियां जी का मकान जमनपुर सेलाकुई*

*बरामदगी विवरण

*1-कुल 21.85 ग्राम स्मैक

*2-नगद 3090/- रूपये स्मैक बिक्री के

————————————————-

*पुलिस टीम

*पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0/थानाध्यक्ष नीरज सेमवाल

*थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी*

*1-उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट*

*2-आरक्षी दीपक चौहान*

*3-आरक्षी ब्रजपाल*

*4-आरक्षी विनोद*

*5- आरक्षी योगेश*

*6-आरक्षी संजीत*

थाना सेलाकुई जनपद देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button