उत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

चाइनीज महिला पर्यटक का खोया फोन उत्तरकाशी पुलिस ने ढूंढकर लौटाया

महिला पर्यटक ने उत्तरकाशी पुलिस को दिया धन्यवाद

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आज बुधवार को गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही है एक चाइनीज महिला पर्यटक का गाड़ी में छूट गया। इसके बाद महिला पुलिस चौकी पहुंची और फोन ढूंढने में मदद मांगी। पुलिस ने तत्काल मदद करते हुए कुछ देर बाद महिला को उसका फोन दिलवा दिया। इससे चाइनीज महिला पर्यटक काफी खुश थी और उसने उत्तरकाशी पुलिस की जमकर तारीफ और धन्यवाद भी दिया।

काशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 20.10.2021 को एक *विदेशी महिला Xu MENG JUN XUWNI BAI R/O Boshiynan 810- 7 Binhai Yancheng Jaingsu CHINA* ने बाजार चौकी उत्तरकाशी में आकर बताया कि *गंगोत्री से वापस उत्तरकाशी आते समय उसका मोबाइल फोन गाड़ी में छूट गया है,* इस संबंध में *एसओजी कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल औसाफ खान को फोन की लोकेशन पता करने पर लोकेशन डुंडा से उत्तरकाशी की तरफ निकली* जिस पर चौकी बाजार में नियुक्त *कांस्टेबल प्रशांत राणा, कांस्टेबल सुनील मैठानी, कांस्टेबल ज्ञानचंद, द्वारा आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई है कुछ समय पश्चात एक लोकल टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उक्त खोया हुआ फोन उनकी गाड़ी में था और उक्त महिला मेरी गाड़ी में ही बैठ कर आई थी,* उक्त चालक से फोन प्राप्त कर थाना कोतवाली में उक्त महिला पर्यटक को सुपुर्द किया गया, फोन बरामद होने पर महिला द्वारा स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button