T20 World Cup…दुबई में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया, 10 विकेट से जीता पाक
रविवार को दुबई में हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। भारत की टीम पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाई। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेने के बाद मैदान में उतरी पाक की टीम ने भारतीय टीम को 151 के स्कोर पर रोक दिया। इंडिया टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेलते हुए 17. 5 ओवर में 152 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर और ओपनर रिजवान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस हाई वोल्टेज मैच से जहां भारतीय प्रशंसक निराश वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक और खेल प्रेमी लंबे समय बाद भारत के खिलाफ जीत हासिल करने पर गदगद हैं।
वहीं भारतीय टीम को अब समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि अभी मैच हारे हैं वर्ल्ड कप नहीं। भारत की टीम शुरुआती ओवर में लड़खड़ा गई थी। पहले अपनी और बाद लगातार सलामी बल्लेबाज भी पवेलियन लौटते गए। हालांकि कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन भारत के गेंदबाज पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाए।