Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडस्पोर्ट्स
Trending
टी-20 मुकाबले में गढ़वाल 11 की टीम ने कुमाऊं 11 को हराया
देहरादून/हरिद्वार, उत्तराखंड: दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से हरिद्वार हुए टी-20 क्रिकेट मैच में गढ़वाल 11 और कुमाऊं 11 के बीच आज फाइनल मैच खेला गया। टाॅस जीतकर कुमाऊं की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। पहले मैदान में उतरी गढ़वाल 11 की टीम ने 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद मैदान में उतरी कुमाऊं 11 की टीम के खिलाड़ी 105 रन पर ही सिमट गई। गढ़वाल 11 की टीम में उत्तरकाशी जनपद के धनारी निवासी दो आल राउंडर खिलाड़ियों आशीष परमार और अनक पाल रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा पूरी गढ़वाल की टीम ने कुमाऊं की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।