_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

यमुनोत्री पृथक जनपद को लेकर तहसील बड़कोट में भूख हड़ताल पर बैठे वयोवृद्ध बुजुर्ग…

यमुनोत्री पृथक जनपद की मांग को लेकर तहसील बड़कोट में भूख हड़ताल पर बैठे वयोवृद्ध बुजुर्ग…

बड़कोट (उत्तरकाशी), उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के यमुना घाटी को पृथक जिला घोषित करने को लेकर फिर से लोग आवाज उठा रहे हैं।

विगत सोमवार 1 नवंबर भाटिया प्रथम गांव के एक वयोवृद्ध बुजुर्ग ने पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा घोषित चार ज़िलों की मांग के क्रम में यामनोत्री पृथक जिले की मांग फिर से मुखर होने लगी है। क्रमिक अनशन के सिलसिले को शुरू करते हुए भाटिया प्रथम के वयोवृद्ध नागरिक 81 वर्षीय वासवानन्द डिमरी 01 नवंबर 2021 से तहसील प्रागण बड़कोट में भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। विदित है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी जनपद की मांग को लेकर क्रमिक अनशन हुआ। लेकिन यह अनशन और आंदोलन राजनितिक महत्वाकांक्षा के कारण दम तोड़ गया।

यमनोत्री पृथक जनपद संघर्ष समिति रवांई बड़कोट के सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मांग पूरा होने तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा और उन्हें रवांई के तीनों विकासखंडो नौगांव, पुरोला और मोरी की समस्त जनता से भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यमुना घाटी के लोगों के लिए उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय अक्सर बारिश और बर्फबारी में मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां के लोग पृथक जनपद की लगातार मांग उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button