पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर 10वें दिन भी भूख हड़ताल जारी…
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
बड़कोट, (उत्तरकाशी) उत्तराखंड: पृथक जनपद की मांग को लेकर उत्तरकाशी जनपद की तहसील बड़कोट में दसवें दिन भी भूख हड़ताल जारी रही। क्रमिक अनशनकारीयो का कहना है कि मांग पूरी न होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
तहसील बड़कोट में भूख हड़ताल जारी है क्रमिक अनशनकारीयों का कहना है कि मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा, यमनोत्री पृथक जनपद संघर्ष समिति के अध्यक्ष अबलचंद कुमाई व अन्य पदाधिकारी भरत सिंह चौहान का कहना है कि एक नवंबर को भाटिया के वयोवृद्ध नागरिक ने भूख हड़ताल शुरू कर
दो नवंबर को चैनसिंह, तीन नवंबर को सुरवीर सिंह और क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज यानि दस नवंबर को सूरवीर सिंह, अतोल सिंह सुनाली गांव, निहाल सिंह बिष्ट नंदगाव, किशन सिंह राणा, चैन सिंह पांच लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर है भरत सिंह चौहान ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में आयोग का गठन कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी हुई, पर सात दिन से अधिक बीत गये, रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं मिली, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि खेती का काम पूरा होते ही गांव से भरपूर समर्थन मिलेगा। अनशन कारियों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
अनशन को समर्थन देने आये एक वरिष्ठ नागरिक ने आक्रोश व्यक्त कर वताया कि 09 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर जहाँ जिलों कि मांग लेकर भूख हड़ताल अनशकारी संघर्ष कर रहे है, वहीँ सरकार और उसके नुमाइंदे जश्न मना रहे है, अच्छा यह होता कि कम से कम ज़िलों कि मांग से सम्बंधित जिलेवासियों
के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को राज्य स्थापना के दिन पृथक जनपद की मांग को समर्थन देना चाहिए, भूख हड़ताल को समर्थन देने आये पंडित एवं ज्योतिषविद सुरेश डिमरी, सेवानिवृत अध्यापक सत्यप्रसाद नौटियाल, प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष विकास मैठाणी सहित कई महानुभाव मौजूद रहे।