_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराज-काजहिमाचल
Trending

स्विफ्ट कार, 77 एटीएम और ₹12000 के साथ तीन ठग दून पुलिस ने दबोचे…

देहरादून, उत्तराखंड: लोगो की सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम बदकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे बताया कि हम तीनो आपस मे रिश्तेदार है। हम लोगो के द्वारा हिमाचल/हरियाणा/दिल्ली/उत्तराखण्ड व जम्मू कश्मीर राज्यो मे घूमकर सुनसान जगहो पर लगे एटीएम मे बुजुर्ग एव महिलाओ को पैसे निकालने मे मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं तथा उस एटीएम का इस्तेमाल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है। चूंकि एटीएम मशीन से एक बार मे 20 हजार रूपये से ज्यादा नही निकलते है, जिस कारण हम बाकी पैसो की ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते है। घटना करने के लिए हम स्विफ्ट गाडी का प्रयोग करते है, जिसमे घटना करते समय फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है व अपने मोबाईल फोन बन्द कर लेते है, जिससे पुलिस हमे ट्रेस न कर सकें एव घटना करने के उपरान्त गाड़ी में उसकी सही नम्बर प्लेट लगा देते हैं। अभियुक्तगणों के विरूद्ध अन्य राज्यों में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

 

1- सोनू पुत्र सतवीर निवासी मौठे पोस्ट नासोद थाना हवि जिला रोहतक हरियाणा उम्र-28 वर्ष व्यवसाय- ड्राईवर ।

2- संदीप पुत्र वेदपाल निवासी ई 7/77 सुल्तान पुरी नोर्थ वेस्ट दिल्ली उम्र-35 वर्ष, व्यवसाय- ड्राईवर।

3- विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी 66ए/2 गढी मौहल्ला नियार इन्द्रालोक कलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा उम्र-38 वर्ष। व्यवसाय- परचून की दुकान ।

अभियुक्त गणो से माल बारमदगी का विवरण:-

1- एक कार स्विफ्ट न0: डीएल-04-एजेड-5750,

2- एक फर्जी नम्बर प्लेट: डीएल-08 सी-ए एक्स-8356

3- एक पुलिन्दा 12000/- रू0 नगद (500 के 24 नोट) (अभियोग से संबंधित)

4- एक एटीएम एसबीआई बैंक कार्ड (वादिनी मुकदमा का)

5- एक पुलिन्दा 77 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैको के)

 

पटेलनगर पुलिस को भी मिली बड़ी सफलता…

कई राज्यो में बड़े वाहन (ट्रक, डम्फर) चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से आईएसबीटी से चोरी किया गया बड़ा डम्फर (12 टायरा), घटना में प्रयुक्त कार मारुति ब्रेज़ा, 01 मोबाइल फ़ोन किया बरामद।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त महबूब अली व तेजेन्द्र ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व मे कई राज्यों मे बडे वाहनों (डम्पर, ट्रक) की चोरी की घटना को अंजाम दिया है । उनके ऊपर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों वाहन चोरी के कई मुकदमें पंजीकृत है । दिनांक-04-11-2021 को वह आईएसबीटी व उसके आस-पास के क्षेत्र में खडे डम्फरों को चोरी करने के लिए अपने एक अन्य साथी जिषान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दर पुर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश के साथ मारुती ब्रिजा कार सं0-यूपी-82-एके-2783 मे आये थे उनके द्वारा आईएसबीटी व अन्य स्थानो मे खडे डम्परों की रैकी की गई व मौका देखकर मास्टर की (चाबी) से आईएसबीटी बिग बाजार के सामने खाली प्लॉट मे खडे डम्पर सं0-यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा) को स्टार्ट कर चोरी किया। उसके पष्चात चोरी किये गये डम्फर को जिशान व महबूब लेकर आये तथा तेजेन्द्र आगे-आगे पुलिस चैकिंग को देखते हुए लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर चलता रहा । डम्पर को हम पीरगढी दिल्ली मे बेचने की फिराक मे खरीददार की तलाश कर रहे थे । हमारे द्वारा पुलिस से बचने के लिए डोंगल से वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल फोन कनैक्ट कर व्हट्सअप काल द्वारा आपस मे बात-चीत की जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्त गणो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो दिनांक 10/11-10-2021 की रात्रि को विकासनगर देहरादून मारुती बलीनो कार सं0- यूपी-25-बीवाई-8883 मे आये थे जिनके द्वारा उक्त तिथि को विकासनगर से एक डम्पर सं0- यूके-07-सीवी-6010 (12 टायरा) चोरी कर उसे दिल्ली पीरगढी मे बेच दिया था । उक्त सम्बन्ध मे जानकारी करने पर पाया कि कोतवाली विकासनगर मे डम्पर चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- महबूब अली पुत्र दुले खाँ निवासी कस्बा सरसी साधक सराया थाना नकासा उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष ।

2- तेजेन्द्र पुत्र बाबू लाल निवासी मण्डल थाना अस्मोली जिला सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष।

 

वाँछित अभियुक्त:-

1-जिशान पुत्र यामीन निवासी सिकन्दरपुर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश।

अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास:-

अभियुक्त महबूब का आपराधिक इतिहास –

1- मु0अ0सं0-577/21 धारा-379/411 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून ।

2- मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि थाना विकासनगर देहरादून ।

3- मु0अ0सं0-269/2011 धारा 392/506/414 भादवि थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।

4- मु0अ0सं0-299/2011 धारा-307 भादवि थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।

5- मु0अ0सं0-300/2011 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ।

(अभियुक्त महबूब को थाना धौलपुर राजस्थान से सम्बन्धित एक अभियोग मे 10 वर्ष की सजा होना पाया गया है जिसमे अभियुक्त डेढ माह पूर्व हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहा है)

अभियुक्त तेजेन्द्र का आपराधिक इतिहास –

1- मु0अ0सं0-577/21 धारा-379/411 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून ।

2- मु0अ0सं0-450/2021 धारा-379 भादवि थाना विकासनगर देहरादून ।

(इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणो के विरुद्व थाना धौलपुर राजस्थान मे 01 अभियोग , थाना मनिटेर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश मे 01 अभियोग थाना फगवाडा जिला मुरादाबाद मे 01 अभियोग कोतवाली सीटी शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश मे 03 अभियोग , जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे 01 अभियोग , थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर मे 03 अभियोग होना पाया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी की जा रही है )

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण:-

1- डम्पर सं0–यूके-07-सीबी-2931 (12 टायरा)

2- घटना मे प्रयुक्त वाहन -मारुती ब्रिजा कार सं0-यूपी-82-एके-2783

3- एक मोबाइल फोन-रेडमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button