दून के विशेष की कप्तानी में इंडिया ने ढाका में जीती SABA बास्केटबॉल चैंपियनशिप
फाइनल में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा हराया
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून जनपद के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 6वीं साउथ एशियन बास्केटबॉल एसोसिएशन (साबा) पुरूष बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2021 जो कि 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक ढाका, बांग्लादेश में आयोजित थी।
इस चैंपियनशिप में सभी टीमों को एकतरफा पराजित करते हुए विजेता हुई। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 114-48, मालदीव को 88-31 तथा फाइनल में बांग्लादेश को 106-41 से एकतरफा पराजित करके सर्वजेता हुई। विशेष 2006 से संप्रति भारतीय बास्केटबॉल टीम के सदस्य है। श्री विशेष भृगुवंशी वर्तमान में ओ.एन.जी.सी में कार्यरत हैं। विशेष भृगुवंशी देहरादून में नेशविला क्षेत्र के निवासी हैं। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ देहरादून की सचिव शैलजा असवाल भृगुवंशी उत्तराखंड के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने दी। हल्द्वानी के प्रशांत रावत भी भारतीय टीम के सदस्य रहे।