देहरादून, उत्तराखंड: वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलीजन एंड नॉलेज (वर्क) के कार्यकर्ता गुरुद्वारा सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून में गुरु नानक देव जी की जयंती ( प्रकश पर्व) के अवसर पर शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने सभी सिख भाइयों और देश वासियों को बधाई दी। मिठाइयों,चाकलेट टॉफियों का वितरण किया और पैगम्बर मोहम्मद साहब, गुरु नानक देव जी, क़ुरान मजीद और गुरुग्रन्थ साहब की शिक्षाओं से लिखे कार्ड सभी को वितरित किये। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी धर्मों के मानने वाले मानव एक ही खुदा के बंदे हैं। सभी धर्म इंसानियत और इंसानों से प्यार करना सिखाते हैं। हमे मिल जुल कर रहना चाहिए। एक दूसरे की खुशी गम और पर्वों में शामिल होना चाहिए इसी से इंसानियत का सही पैगाम सब लोगों तक पहुंचेगा और देश व हिन्दू, मुस्लिम, सिख,ईसाई भाई चारे एकता को मज़बूती मिलेगी।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने इस भाई चारे को बढ़ावा देने वाली पहल पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर वर्क ट्रस्ट के प्रभारी दानिश अफ़ज़ल, आरिफ़ वारसी, इलियास क़ुरैशी और गुरुद्वारा कमेटी के सेवा सिंह मठारू जी हेड ग्रंथि शमशेर सिंह जी सतनाम जी,गगनदीप जी सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।