गंगेश्वर पूरी बने भदेश्वर मन्दिर देवलसारी के नए महंत
नौगांव (उत्तरकाशी), उत्तराखंड: भदेश्वर मंदिर देवलसारी में ब्रह्मलीन महंत नागाबाबा नागेश्वर पूरी की सोलसी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दादा गुरुजी महंत राजपुरी व परदादा गुरुजी महंत सेवापुरी और यमुनाघाटी साधु समाज व भक्तों की उपस्थिति में नागेश्वर पुरी के शिष्य महंत गंगेश्वर पूरी को महंत की चादर विधि करवाई गई।
मंगलवार को भदेश्वर मन्दिर देवलसारी में महंत नागेश्वर पूरी की सोलसी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सन्तों व श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया।
इस मौके पूर्व प्रधान नौगांव बृजमोहन रावत ,अनुज रावत(अन्ना), बीरू रावत, रोहित बिजल्वाण, हरीश रावत, विपिन, प्रमोद, दीपक, संदीप, गणेश, मोहित, निखिल, अंकित, सुशील, खम्बू नेपाली, ओर मन्दिर के पुजारी दौलत राम नौटियाल एवं समस्त ग्रामवासी नौगांव गाँव के भक्त उपस्थित रहे।