नागेश ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम, अपने ग्रुप के सारे मैच जीते
उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहली बार किया नागेश ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप के सारे मैच जीतकर या कहें कि पाँच का पंच मार इस बार नागेश ट्रॉफी के चौथे संस्करण में पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि अपने ग्रुप के पाँच के पाँच मैच जीतकर पहली बार क्वार्टर फाइनल के लिए टीम ने क्वालीफाई किया है।अमनदीप आर्य की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस बार काफी बेहतर रहा और उसका नतीजा भी लाभप्रद रहा। कोच नरेश सिंह नयाल ने टीम से उम्मीद भी रखी थी कि हमें कम से कम क्वार्टरफाइनल तो खेलना ही खेलना है। इस बार क्वालीफाई करते ही टीम 17वीं रैंकिंग से सीधे लंबी छलांग लगाकर 8वें स्थान में जगह बना ली है।
उन्होंने बताया कि पहले मैच में उत्तराखंड ने पॉन्डिचेरी को हराया।जिसमें गंभीर सिंह चौहान B2 कैटेगरी के खिलाड़ी ने 106* अविजित रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किए।
दूसरे मैच में एक नजदीकी अंतर से हिमाचल को हराया और गंभीर सिंह चौहान ने 97 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अपने ना किया।
तीसरे मैच में पंजाब की टीम सामने थी जिसे आसानी से पराजित किया और इसमें अपनी ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए दीपक सिंह रावत B2 कैटेगरी के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने।चौथा मैच बिहार के संग था।इसमें उत्तराखंड की टीम मैदान में काफी धीमी खेलती नजर आई।इस मैच में भी दीपक सिंह रावत मैन ऑफ द मैच रहे।
अब पांचवा मैच मध्य प्रदेश के साथ था। दोनों ही टीमें अपने लीग के चार चार लीग मैच जीतकर आज ग्रुप डी में आमने सामने थे।मध्य प्रदेश को भी हरा दिया और आशीष सिंह नेगी बी 2 कैटेगरी के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस मैच में अपनी उम्दा और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
इस तरह कप्तान अमनदीप आर्य B2 कैटेगरी के खिलाड़ी की कप्तानी में उत्तराखंड की टीम 23 तारीख को ताऊ देवीलाल स्टेडियम हरियाणा में आंध्र प्रदेश संग खेलेगी। टीम बहुत खुश है सभी के बधाई संदेश बराबर मिलते रहे।कोच नरेश सिंह नयाल का कहना है कि आने वाले समय में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसी संस्करण में गंभीर ने अपने नागेश ट्रॉफी के 1000 रन भी पूरे कर लिए।दीपक और गंभीर की जोड़ी ने अपनी बेहतरीन क्रिकेट दिखाई। अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले का इंतजार है सभी उत्तराखंड के ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को।