फुटबॉल खेलने जा रहे युवकों की स्कूटी को जीप ने मारी टक्कर, एक की मौत; एक गंभीर
हल्द्वानी, उत्तराखंड: नैनीताल जिले के कुसुमखेड़ा इलाके में फुटबॉल खेलने जा रहे दो युवकों की स्कूटी को एक जीतने टक्कर मार दी। इस दुखद हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा में फुटबॉल खेलने मैदान में जा रहे दो दोस्तों में से एक की सड़क हादसे में मौत हो गई हैं, जबकि दूसरा घायल है। थानाध्यक्ष मुखानी कवींद्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग सांय 5:30 बजे की कुसुमखेड़ा इलाके की है। यहां दो दोस्त सोमवार को स्कूटी में सवार होकर खेल मैदान में प्रैक्टिस करने जा रहे थे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, कमलुआगाजा के समीप सामने से आ रही जीप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में मोहित बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी जोशी गार्डन की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक विनय शाही उम्र 20 वर्ष निवासी लामचौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुखानी थाने में तैनात पुलिसकर्मी त्रिभुवन जोशी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जीप की तलाश शुरू की। पुलिस आरोपी जीप चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद युवक के घर में कोहराम मचा है। वहीं, घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।