Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्वास्थ्य

उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक, दो पॉजिटिव!, दून का यह अपार्टमेंट सीज करने की तैयारी

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी  देहरादून में भी कोरोना के खतरनाक रूप ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है! देश दुनिया में कहर बरपा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार दून निवासी एक दंपति की जांच रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि दोनों इस वैरिएंट की चपेट में आ चुके हैं। चिंताजनक यह कि दून निवासी यह दंपति हाल ही में दिल्ली में Covid 19 के ओमिक्रॉन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में आया था। दोनों के सैंपल जांच के लिए पाटेलनगर स्तिथ दून मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं। देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के अनुसार दंपति ने बताया कि वह परिवार से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली में उनके परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। बताया कि इनके रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे।

बताया कि यह लोग ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए राजपुर रोड स्थित जिस अपार्टमेंट में वह रह रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में भी तेजी से फैल रहा है। अगर वास्तव में इन संदिग्ध दंपति की जांच रिपोर्ट ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव आई तो अन्य लोगों के भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के इस रूप की फैलने की क्षमता बहुत ज्यादा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा कि दोनों ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आए हैं या नहीं। कहीं न कहीं इस खबर से उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button