शिवालिक एफसी और आधोईवाला ने जीते अपने अपने मैच
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान पवेलियन ग्राउंड में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में आज शिवालिक एफ सी एवं आधोईवाला एफ सी ने अपने अपने मैच जीत कर पूरे अंक प्राप्त किये।
पवेलियन ग्राउंड पर खेले जा फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में शिवालिक क्लब ने एक्सॉडस कलव को 2-1 से हराया, मैच का पहला गोल 44 वें मिनट एवं दूसरा गोल 46 वें मिनट में शिवालिक के 11 नम्बर जर्सी में खेल रहे शार्दुल ने किये एवं एक्सॉडस के खिलाडी मोजी ने 50 वें मिनट में गोल कर जीत के अंतर को कम कर दिया तथा शिवालिक ने मैच 2 – 1 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया l
दूसरे कड़े मुकाबले में आधोईवाला एफ सी एवं ग्राफ़िक ऐरा के मध्य निर्धारित समय तक दोनों टीमे 2 – 2 से बराबरी पर रही, मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से हुआ जिसमे आधोईवाला एफ सी ने ग्राफ़िक ऐरा को 5 – से हराकर पुरे अंक प्राप्त किये। मैचों का संचालन अजय, अंशुल, कैलाश जोशी, अभिशेख, प्रमोद, अजीत नेगी आदि ने किया l इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी s. गुरचरण सिंह, मंच संचालक एवं आर्गेनाजिंग सेक्रेटरी निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, उस्मान खान, एल पी सुन्द्रियाल, कुमार थापा, देविंदर बिष्ट, पी सी वर्मा, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, संजीव डोभाल, विजेंदर सिंह राणा, संजीव बजाज, नवीन नागलिया आदि उपस्थित थे।