उत्तराखंड विस चुनाव 2022…उक्रांद ने इन 16 उम्मीदवारों को उतारा चुनाव मैदान में
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने दमखम से तैयारी में जुटे हुई हैं। सभी दलों से एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने आज 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया पर भी विशेष ध्यान दे रही है। ताकि आगामी चुनाव जिताऊ और टिकाऊ कैंडिडेट पर दांव खेला जा सके। आज मंगलवार को उत्तराखंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने पहले चरण में 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट देवप्रयाग से चुनाव लड़ेंगे। वहीं,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला से यूकेडी ने प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा कुल 16 प्रत्याशियों को फिलहाल यूकेडी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
इन प्रत्याशियों का किया ऐलान…
पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट – देवप्रयाग
पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी – द्वाराहाट सीट
शिव प्रसाद सेमवाल – डोईवाला
मोहन सिंह असवाल – ऋषिकेश
अनिरूद्ध काला – देहरादून कैंट
विरेंद्र सिंह रावत – चौबट्टाखाल
ऊर्मिला मेहर – टिहरी
जीवन सिंह नेगी – किच्छा
मोहन काला – श्रीनगर
ऊषा पंवार – धनौल्टी
एपी जुयाल – लैंसडाउन
भानु प्रकाश जोशी – अल्मोड़ा
मनोज डोबरियाल – काशीपुर
शांति प्रसाद भट्ट – यमकेश्वर
गजपाल सिंह रावत – केदारनाथ
अनिल डोभाल – रायपुर