मांगें पूरी होने पर राज्य कर मुख्यालय में सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी को किया सम्मानित
गोल्डन कार्ड और पदोन्नति शिथिलीकरण लागू करने पर सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी सम्मानित…
देहरादून, उत्तराखंड: आज राज्य कर मुख्यालय देहरादून में सचिवालय संघ के अध्यक्ष एवं अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को राज्य कर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पदोन्नति में शिथिलीकरण को पुनः बहाल कराने एवं गोल्डन कार्ड की समस्या को दूर करने के उपलक्ष्य में उनका स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समस्त कर्मचारियों द्वारा यहां संकल्प लिया गया कि अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ को और अधिक मजबूत किया जाएगा। शिथिलीकरण का लाभ लेने के उपरांत सभी पदोन्नत नव युवाओं द्वारा दीपक जोशी का विशेष आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर राज्य कर अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, राज्य कर विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के महासचिव जगमोहन नेगी द्वारा महासंघ को और मजबूती प्रदान करने के लिए सभी साथियों को दृढ़ संकल्प रहने हेतु अनुरोध किया, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत द्वारा बताया गया यह महासंघ की एक बहुत बड़ी जीत है। सम्मान समारोह के अवसर पर राज्य कर मुख्यालय के शाखा अध्यक्ष कैलाश जी एवं शाखा मंत्री सुनील निरंजन, वीरेंद्र तोमर, केशव उनियाल, अमित कोठारी, शंकर, राजेंद्र जोशी सुरेश शर्मा, भारी संख्या मे कर विभाग की मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।