इस नवोदय विद्यालय में 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव, बनाया कंटेनमेंट जोन..
रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में करोना के ग्राफ में अचानक तेजी आ गई है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट मोड पर है। रुद्रपुर के नवोदय विद्यालय में 8 छात्र करोना पॉजिटिव पाये गए हैं। जबकि जनपद ऊधमसिंहनगर में अलग अलग स्थानों से 5 अन्य भी करोना पॉजिटिव सामने आए है जो अब 13 हो चुके हैं। वहीं, आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड में लगातार दहाई के आंकड़े में कोरोना के मरीज रोज सामने आ रहे हैं। ऊधमसिंहनगर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्थित नवोदय विद्यालय में 8 छात्र कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है 2 दिन पूर्व यह एक छात्रा करोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नवोदय विद्यालय से 529 सैंपल के लिए गए थे जिनमें 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सितारगंज समेत खटीमा में गदरपुर में भी पांच अन्य लोग भी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं अभी तक आई जांच रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अभी कुछ और जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितो को लेकर स्वास्थ्य की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ विभाग पूरी तरीके से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग नवोदय को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है तथा उपचार आरंभ कर दिया है।