उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ 1 दिन में सामने आए 39 नए केस
नैनीताल/देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। दून में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 39 पॉजिटिव के सामने आए हैं।
इसके साथ ही नैनीताल के शेरवुड कॉलेज क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। नैनीताल संयुक्त मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि नैनीताल में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के शेरवुड कॉलेज स्टाफ क्वाटर के 80 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई थी, जिसमें से 11 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में समस्त गतिविधियों को बंद रखते हुये बाहरी व्यक्तियो का आवागमन पर भी रोक लगा दी है।
दूसरी और उत्तराखंड में आज गुरुवार है 39 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 12 मामले ऊधमसिंह नगर जिले में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही दो और जिलों में दहाई के आंकड़ों में ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देहरादून में 11 केस सामने आए हैं। देखें आज किस जिले में कितने कोरोना पॉजिटिव के सामने आए….