*****

*****

Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

एक दो नहीं चोरी के 13 मोबाइल समेत शातिर युवक यहां गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड:  विगत 19 जनवरी 22 को श्री ललित कुमार ने थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी की दिनांक 18/12022 को मैं और मेरे दो दोस्त भानियावाला फ्लाईओवर के सामने अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। रात्रि के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। लिखित तहरीर पर तुरंत थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा दो टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु टीमें रवाना की गई। उक्त टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 20/1/2022 को यात्री शेड डिग्री कॉलेज डोईवाला से अभियुक्त अमन कश्यप को चोरी के 13 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त*

अमन कश्यप पुत्र सेवाराम निवासी मिसरपुर, थाना डोईवाला देहरादून।

*बरामदगी*

1- स्मार्टफोन रेडमी कंपनी ( *मुकदमा उपरोक्त से संबंधित)*
2- एक स्मार्टफोन मोटो जी कंपनी ( *मुकदमा उपरोक्त से संबंधित)*
3- स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी ( *मुकदमा उपरोक्त से संबंधित)*
4- स्मार्टफोन नोकिया कंपनी
5- स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी
6- स्माटफोन वीवो कंपनी
7- स्मार्टफोन रेडमी कंपनी
8- कीपैड फोन आईटेल ककंपनी
9- कीपैड फोन PEL कंपनी
10- स्माटफोन वीवो कंपनी
11- कीपैड फोन कंपनी ITEL कंपनी
12- स्माटफोन वीवो कंपनी
13- एक कीपैड फोन हीरो कंपनी

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी जौलीग्रांट
2- कांस्टेबल रविंद्र टम्टा
3- कॉन्स्टेबल हंसराज
4- कांस्टेबल नरेंद्र रावत
5- कॉन्स्टेबल सुनित चौधरी

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त:-*

1- मुकदमा अपराध संख्या 17/21 धारा 457/380/411 आईपीसी, थाना डोईवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button