अपनी 14 साल की बड़ी बेटी का मारपीट कर जबर्दस्ती रेप करता था ये दरिंदा

- किसी को बताने पर जान से मारने की देता था धमकी
हरि के द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार से शर्मशार करने वाला मामला आया सामने
हरिद्वार, ब्यूरो। देवभूमि के नाम से देश-दुनिया में विख्यात उत्तराखंड में रोज हैरान करने वाली सनसनीखेज खबरें सामने आ रही हैं जिससे इसे असुर भूमि कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। यहां कई ऐसे दानव सामने आ रहे हैं जो अपनी ही मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। देश-विदेश के लोग देवभूमि में शांति और मोक्ष के साथ ही पुण्य के लिए आते हैं। गंगा मां के प्रमुख शहर हरिद्वार को धर्मनगरी भी कहा जाता है और हरिद्वार तहसील के पथरी थाना क्षेत्र से आज एक ऐसी हैरान करने वाली खबरे सामने आई है जिससे हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पथरी थाना क्षेत्र के अंबुवाला निवासी एक कलयुगी बाप अपनी ही 14 वर्षीय मासूम बेटी के साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। किसी को बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता था। पथरी थाना क्षेत्र पुलिस ने अपनी बड़ी बेटी के साथ जबर्दस्ती मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाने वाले कलयुगी बाप को गिरफ्तार किया है।
पत्थरी थाना पुलिस ने मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस गंभीर मामले में आरोपी बाप अमित पुत्र संतराम निवासी ग्राम अंबुवाला को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया लिया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भागीरथी भंडारी, सिपाही राजाराम और सुखविंदर शामिल थे।