*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंड

अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपी नवयुवक संगठन ने दबोचे, एक फरार

  • अरोपियों से 10 लीटर कच्ची शराब और कई दर्जन पन्नियों में पैक शराब बरामद

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले की डुंडा तहसील के नवयुवक संगठन ईड-धनारी में युवकों ने दो लोगों को हरियाणा नंबर की एक बाइक मय करीब दस लीटर कच्ची शराब और कई शराब की पैक पन्नियों के साथ धर-दबोचा। शुक्रवार रात करीब आठ बजे नवयुवक संगठन ईड-धनारी में जगबीर चौहान के नेतृत्व में आशीष पाल परमार, बलवंत मुमारी, सोहनपाल पडियार, जयेंद्र सिंह राणा, केसर सिंह बिष्ट, करणपाल परमार सहित कई युवकों ने कली गांव बैंड के पास से पकड़ लिया। युवकों ने उसकी वीडियो बनाकर पूछताछ की। इस दौरान एक आरोप मौके से फरार हो गया। नवयुवक संगठन ने जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश फोन कर सूचना दी। इसके बाद आबकारी विभाग कर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज भी कर लिया है।

आपको बता दें कि सीमांत उत्तरकाशी जिले की डुंडा तहसील के नवयुवक संगठन ईड-धनारी के सदस्य कई दिनों से अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। कई बार युवक अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर छापा मार चुके हैं। शुक्रवार रात करीब 8 बजे कली गांव बैंड के पास तीन एक युवक व एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ दबोचा लिया। तीन दिन से युवक अवैध कच्ची और अंग्रेजी शराब के खिलाफ मुहिम चलाए हुए थे। कल रात करीब आठ बजे दो लोग करीब 10 लीटर कच्ची शराब और कई शराब की थैलियां लेकर युवकों ने पकड़ लिए। बाइक चला रहे युवक ने बताया कि वह बंसल स्टोन क्रशर में कार्यरत है। युवक ने बताया कि वह इन दोनों के साथ में आए थे। वहीं, युवक के साथ धर्मेंद्र उर्फ भादू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अज्ञात आरोपी फरार हो गया। आरोपियों ने बताया कि वह पटुड़ी गांव के जंगलों से शराब लेकर आए हैं। आबकारी विभाग को सूचना मिलने के बाद अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button