ब्रेकिंग न्यूज…तीन बदमाशों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, आरोपी फरार
आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जुटी, इलाके में हड़कम्प
देहरादून: शनिवार को विकासनगर कोतवाली इलाके के जीवनगढ़ में एक युवक को तीन अज्ञात बदमाश युवकों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक पंकज को इसके बाद तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक की हालत स्थित बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएचओ विकासनगर ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में एचएचओ विकासनगर ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक पंकज को गोली मारी है। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जुटी हुई। मौके पर आस-पास के लोग भी जमा हो गए। इससे पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। एचएचओ विकासनगर ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पछवादून इलाके में हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। दिनदहाड़े किसी पर गोली चलाने वाले बदमाशों की धरपकड़ को पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है।