भाजपा की सारी नीतियां जन विरोधी : भीम राजभर
प्रतापगढ़: रविवार को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सारी नीतियां जनविरोधी हैं। महंगाई, बेरोजगारी व अपराध चरम पर है। प्रदेश के छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर अगड़ा पिछड़ा दलित व्यापारी सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण का मानक 27 फीसद को पूरा नहीं किया जा रहा है। सरकार पिछड़े वर्ग के हक व अधिकारों पर डाका डाल रही है। बसपा ही सबको बराबर का हक दिला सकती है।
रविवार को नगर के एक मैरेज हाल में बसपा की विचार गोष्ठी हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर थे। उन्होंने कहा कि कि बेसिक शिक्षा में अध्यापकों की भर्ती, महाविद्यालयों में प्राचार्य पद, उच्च शिक्षा आयोग, नीट व मेडिकल प्रवेश परीक्षा किसी में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया। देश में आरक्षण नीति व संविधान का कोई खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।