मुनस्यारी: पिथौरागढ़ जिले के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर मल्ला जोहार तथा रालम क्षेत्र में 18 सितम्बर को आ रही नंदा अष्टमी को आने व जाने वालो के लिए निःशुल्क हैली सेवा शुरू करने की मांग की। कहा कि इसका लाभ पहले से मल्ला जोहार व रालम क्षेत्र में फंसे बीमार व वृद्ध लोगो को आराम तथा कुशलता से लाने में सफलता मिलेगी।
चीन सीमा से लगे हिमालय की गोद में बसे इन माइग्रेशन के 14 गांवो में नंदा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मुनस्यारी से मीलम गांव तक की स्थिति बेहद खराब है। जिस कारण इस पूजा पाठ में स्थानीय लोग नहीं जा सकते है।
बीते साल भी सरकार से हैली सेवा की मांग की गई थी, लेकिन सरकार झूठ पर झूठ बोलती रही। सरकार की इस कमी के कारण हजारो लोग पूजा में शामिल न हो सके।
मल्ला जोहार तथा रालम क्षेत्र के मुनस्यारी के साथ साथ बाहर रहने वाले हजारो प्रवासी लोग नंदा अष्टमी की पूजा में जाना चाहते है।
पैदल यात्रा जोखिम भरी होने के कारण अधिकांश लोग जाने की हिम्मत जुटा नहीं पाते है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी को ईमेल आईडी से पत्र भेजकर एक सितम्बर से इस क्षेत्र के लिए मुनस्यारी से इस क्षेत्र के लिए हैली सेवा शुरु करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी निशुल्क व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की गुजारिश की है।