पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक व आर्कषक प्रस्तुतियां दी
उत्तरकाशी: सोमवार देर सांय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कोविड़ 19 सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार जन्माष्टमी पर्व पर सिर्फ पुलिस परिवार के लोग सम्मलित हुये, इस शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्याक्रम का आगाज मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के साथ किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी, बच्चों ने आकर्षक बांसुरी, मुकुट एवं आभूषण सज्जा से कान्हा जी का सुंदर रूप अभिनीत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, आशुलिपिक अजय कुमार व हेड़ कांस्टेबल मनमोहन सिंह द्वारा आर्कषक भजन/भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को हीरालाल बिजल्बाण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन में आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया गया।
इस दौरान लाइन परिसर में स्थित काली माता के मंदिर में भजन-कीर्तन व पुजा अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम देर रात तक चलाता रहा। माहौल भक्तिमय बना रहा है। भक्तों ने नाच गाकर कान्हा के जन्म की खुशी मनाई।
विजेता प्रतिभागियों का विवरणः
01-पेन्टिग(जूनियर वर्ग)- प्रथम- नन्दिनी रावत
द्वितीय- आदित्य गौड़
02-पेन्टिग(सीनियर वर्ग)- प्रथम- कीर्ति जूयाल
द्वितीय- साक्षी
03-रंगोली- प्रथम- रिवाली
द्वितीय- पूर्वा
04-बेस्ट राधा-कृष्ण- प्रथम- श्रेयस नारायण-शाश्वत नारायण
द्वितीय- आरुष-अन्नू
05-नृत्य प्रतियोगिता- प्रथम- अवन्तिका
द्वितीय- स्वीटी
निर्णायक मण्ड़लः
01- सुधा गुप्ता- पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष उत्तरकाशी/सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता
02- डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ- प्रवक्ता अंग्रेजी, पीजी कॉलेज उत्तरकाशी।
03- मीनू रेखी- अध्यापिका, MDS उत्तरकाशी।