हल्द्वानी: स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हल्द्वानी का बनभूलपुरा इलाके में पुलिस ने सोमवार देर रात एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी युवक से 3.3 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एसआई संजय बोरा के अनुसार वह सोमवार की रात थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रहे थे। हल्द्वानी के गौलापुल वाईपास रोड से इन्द्रानगर चेक पोस्ट रेलवे क्रासिंग की तरफ पटरी पर एक व्यक्ति पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा।
संदिग्ध युवक को पुलिस ने घेर कर क्रासिंग से लगभग 50 कदम दक्षिण की तरफ दबोच लिया। तभी इस व्यक्ति ने अचानक अपनी लोअर की दायीं जेब से कुछ निकाल कर फेंकने की कोशिश की। ऐसे में कांस्टेबल ने उसका हाथ पकड़ लिया। बनभूलपुरा इलाके में कई बार पुलिस युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी युवक माफी मांगते हुए बोला कि साहब इसमें पन्नी के अन्दर स्मैक है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।