उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधानसभा चिन्यालीसौड़ प्रखंड बिष्ट पट्टी के ग्राम सभा बरेट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और दुबड़ी के पावन उपलक्ष पर माँ रेणुका जागरण में मुख्यातिथि दीपक बिजलवाण ने शिरकत की। ग्राम सभा बरेट पहुँचने पर अध्यक्ष दीपक बिजलवाण का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात जागरण का शुभारम्भ अध्यक्ष दीपक ने रिबन काटकर किया। युवक मंगल दल व ग्रामीणों ने अध्यक्ष दीपक बिजलवाण का बैच अलंकरण करते हुए आतिथ्य सत्कार किया।
धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मथोली वार्ड प्रदीप कैन्तुरा, जेष्ठ प्रमुख कुलदीप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी, ग्राम प्रधान बरेट सुमेर महंत, सामाजिक कार्यकर्ता जयेंन्द्र महंत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र कोहली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र भंडारी,सुरेश राणा, मंजीत नेगी, कैलाश रमोला, किरण पाल आदि उपस्थित थे।
वहीं, दूसरी ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजलवाण भण्डारस्यूँ पट्टी के देवल डांडा भगवान नागराजा मंदिर परिसर पहुंचकर नागराजा देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहाँ उपस्थित क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष दीपक बिजलवाण का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर समिति को मंदिर नवनिर्माण के लिए पूर्ब कि भांति श्रद्धा भाव से भेंट स्वरुप आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मन्दिर समिति व क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष दीपक बिजलवाण का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शशि कुमाई, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा, सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र कुमाई, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उत्तरकाशी दिपेन्द्र कोहली, युवा नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपेंद्र कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ लोकेन्द्र भंडारी, सुरेश राणा, मंजीत नेगी, कैलाश रमोला आदि उपस्थित रहे।